Politics

महाराष्ट्र में नई सरकार के गठन पर डॉ. पवन पांडेय ने दी बधाई

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड।जमशेदपुर से राष्ट्रीय महासचिव एवं प्रवक्ता एनसीपी युवा मोर्चा, डॉ. पवन पांडेय ने महाराष्ट्र में एनडीए गठबंधन की नई सरकार के गठन और एनसीपी पार्टी के प्रमुख अजीत दादा पवार के उपमुख्यमंत्री बनने पर अपनी खुशी व्यक्त की।

डॉ. पांडेय ने अपने आवासीय कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम के दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं और महाराष्ट्र की देवतुल्य आम जनता को बधाई दी। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र की जनता ने एनडीए गठबंधन पर जो भरोसा जताया है, उस पर नई सरकार पूरी तरह खरा उतरेगी। उन्होंने उम्मीद जताई कि सरकार द्वारा किए गए कार्य पूरे देश के अन्य राज्यों के लिए एक आदर्श बनेंगे।

इस अवसर पर उन्होंने महाराष्ट्र की नई सरकार को शुभकामनाएं देते हुए विश्वास व्यक्त किया कि विकास, सुशासन और जनकल्याण के क्षेत्र में यह सरकार ऐतिहासिक काम करेगी।

कार्यक्रम में अनवर हुसैन, अशोक महतो, मोहम्मद रिजवान, और अनिस सिंह समेत कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Related Posts