आदिवासी हो समाज महासभा गोइलकेरा की बैठक संपन्न* *दियुरियों को सरकारी सुविधा से जोड़ने एवं मगे मिलन समारोह सह दियुरि सम्मेलन आयोजन के संबंध में हुई चर्चा*
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड।गोईलकेरा में आज गोईलकेरा के मानकी मुंडा सभागार में आदिवासी “हो” समाज महासभा की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में समाज के दियुरियों (पारंपरिक पुजारियों) को सरकारी सुविधा से जोड़ने और मगे मिलन समारोह सह दियुरि सम्मेलन के आयोजन पर विचार-विमर्श किया गया। साथ ही इस महत्वपूर्ण बैठक में समाज के सांस्कृतिक और सामाजिक पहलुओं को मजबूत करने के लिए अनेक बिन्दुओं पर भी चर्चा की गई।
बैठक की अध्यक्षता आदिवासी “हो” समाज महासभा के गोइलकेरा प्रखंड अध्यक्ष पातोर जोंको की अध्यक्षता में संपन्न हुई।
श्री जोंको ने कहा कि दियुरि (पारंपरिक पुजारी) आदिवासी समाज की धरोहर हैं, जो आदिवासी रीति-रिवाज और परंपराओं को संजोए हुए हैं। उनका सम्मान करना और उनकी सेवा का मूल्य समझाना हमारा नैतिक कर्तव्य है और उसने कहा कि इस वर्ष मगे पर्व की जानकारी के साथ त्योहार मनाने के लिए मगे मिलन समारोह सह दियुरि सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। जिससे आदिवासी संस्कृति को संरक्षित करने और परंपराओं को सहेजने की दिशा में एक बड़ा कदम होगी।
अगली बैठक में आयोजन की विस्तृत रूपरेखा और तिथियां पर अंतिम निर्णय लिया जाएगा।
बैठक का समापन गम्हारिया पंचायत के मुखिया श्री- उदय चेरोवा के द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ।
उन्होंने कहा सामाजिक क्रियाकलापों में सबकी सहभागिता और सक्रिय योगदान देने की जरूरत है, तभी समाज में बड़ा कुछ बदलाव हो सकता है।
बैठक में मुख्य रूप से महेन्द्र गांजु, पटेल मेराल, घासीराम पाड़ेया, सोमवारी बाहन्दा, कृष्ण डांगिल, बैजनाथ कोन्डांग, युधिष्ठिर अंगरिया, रासबिहारी कोड़ाह, मरतोम कोड़ाह, डुबराज अंगरिया, ओयबोन बोबोंगा, जोहन चेरोवा, लादुरा कोड़ाह, देवेन्द्र अंगरिया आदि मुण्डा, डाकुवा, दियुरि एवं सामाजिक कार्यकर्ताएं उपस्थित थे।