दो माह के अंदर पांच ग्राहक सेवा केंद्रों को लूटने वाले तीन अपराधी गिरफ्तार, दो अब भी फरार*
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड।दुमका में पिछले दो महीने में दुमका जिले के चार और पाकुड़ जिले के एक ग्राहक सेवा केंद्र में लूट की घटना को अंजाम देने वाले तीन अपराधियों को दुमका पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार अपराधियों ने अपने दो अन्य साथियों के भी नाम बताएं हैं, जिसकी धरपकड़ में पुलिस जुट गई है।
दुमका एसपी पीताम्बर सिंह खेरवार के द्वारा गठित आधा दर्जन थाना की पुलिस ने अक्टूबर माह से अब तक चार और पाकुड़ में एक ग्राहक सेवा केंद्र में लूटपाट करने वाले तीन अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने तीनों के पास से तीन मोबाइल, दो बाइक और 18 दिसंबर को दुम गांव में वारदात के समय पहने कपड़े जब्त किए हैं।
गिरोह के दो फरार सदस्यों का पता चल गया है। पुलिस उनकी तलाश में छापेमारी कर रही है।
गिरफ्तार मनिकांत सोरेन मसलिया के झिलवा बांध टोला, संजय सोरेन जामजोरी और चरण मरांडी जामा थाना क्षेत्र का रहने वाला है। मनिकांत और चरण पहले भी आर्म्स एक्ट में जेल जा चुके हैं।