उग्रवादियों का तांडव: मजदूरों से मारपीट, वाहनों को किया आग के हवाले
न्यूज़ लहर संवाददाता
रांची: बुधवार रात ओरमांझी थाना क्षेत्र के गुंजा गांव में उग्रवादियों ने एक क्रशर साइट पर हमला कर दहशत फैला दी। इस दौरान उग्रवादियों ने वहां काम कर रहे मजदूर के साथ बेरहमी से मारपीट की और दो वाहनों को आग के हवाले कर दिया।
मिली जानकारी के अनुसार, हमलावर करीब 10 की संख्या में थे और टीपीसी (तृतीय प्रस्तुति कमेटी) संगठन से जुड़े बताए जा रहे हैं। उन्होंने NEPL कंपनी के क्रशर प्लांट को निशाना बनाया। हमले में एक हाइवा ट्रक और एक पोकलेन मशीन को जलाकर खाक कर दिया गया।
घटनास्थल पर मौजूद चश्मदीदों के अनुसार, सभी उग्रवादी छोटे हथियारों से लैस थे। हमले के बाद वे इलाके में दहशत का माहौल छोड़कर फरार हो गए।
घटना की सूचना मिलते ही ओरमांझी थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर हालात का जायजा लिया और जांच शुरू कर दी। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि हमले के पीछे टीपीसी का ही हाथ है या किसी अन्य आपराधिक संगठन की संलिप्तता है।
प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि इस हमले का उद्देश्य इलाके में डर और वर्चस्व कायम करना हो सकता है। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही दोषियों को गिरफ्तार कर कठोर कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल, घटना ने क्षेत्र के लोगों के बीच भय का माहौल बना दिया है।