Regional

बारीगोड़ा बाजार में गणतंत्र दिवस पर झंडोत्तोलन व सम्मान समारोह

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड। गणतंत्र दिवस के अवसर पर बारीगोड़ा बाजार समिति द्वारा झंडोत्तोलन समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिला परिषद सदस्य श्रीमती कुसुम पूर्ति, ग्रामीण मुखिया श्रीमती सुनीता नाग, ग्रामीण उप मुखिया अमरेश कुमार सिंह, और बाजार समिति के अध्यक्ष आशुतोष कुमार सिंह ने भाग लिया।

समारोह के दौरान झंडोत्तोलन के साथ देशभक्ति का माहौल छा गया। बाजार समिति के सदस्यों और दुकानदारों ने मिलकर इस कार्यक्रम को सफल बनाया। बाजार के बुजुर्ग दुकानदारों को गमछा भेंटकर सम्मानित किया गया। बच्चों के बीच लड्डू और चॉकलेट का वितरण कर उनके चेहरे पर खुशी लाई गई।

कार्यक्रम को सफल बनाने में स्थानीय दुकानदार राजेश कुमार, हरिशंकर गिरी, मनोज कुमार, सुरेंद्र कुमार,

और आलोक कुमार सहित अन्य दुकानदारों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। कार्यक्रम में भारी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित रहे।

Related Posts