Crime

धनबाद: ड्यूटी के दौरान CISF जवान ने खुद को मारी गोली, गंभीर हालत में दुर्गापुर रेफर

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड:धनबाद के धनसार थाना क्षेत्र में तैनात CISF जवान केएस राव ने ड्यूटी के दौरान खुद को गोली मार ली। वह विश्वकर्मा परियोजना के जे पैच में कार्यरत था। बताया जा रहा है कि जवान ने अपनी सर्विस रिवॉल्वर से सिर में गोली मारी।

घटना के तुरंत बाद घायल जवान को जोड़ाफाटक रोड स्थित पाटलीपुत्र अस्पताल ले जाया गया, लेकिन हालत गंभीर होने के कारण उसे नवाडीह स्थित असर्फी अस्पताल रेफर कर दिया गया। वहां भी उसकी स्थिति में कोई सुधार नहीं हुआ, जिसके बाद चिकित्सकों ने उसे बेहतर इलाज के लिए दुर्गापुर रेफर कर दिया।

केएस राव तेलंगाना का रहने वाला है और धनसार स्थित CISF कैंप में रहता था। घटना शनिवार रात की है, जब वह विश्वकर्मा परियोजना के जे पैच में अपनी ड्यूटी पर तैनात था। सहकर्मियों के अनुसार, ड्यूटी के दौरान वह परियोजना क्षेत्र में एकांत में चला गया और अचानक खुद को गोली मार ली। गोली चलने की आवाज सुनते ही अन्य जवान मौके पर पहुंचे और आनन-फानन में उसे अस्पताल ले जाया गया।

फिलहाल, जवान द्वारा आत्महत्या का प्रयास करने के कारणों का पता नहीं चल सका है। पुलिस और CISF के वरिष्ठ अधिकारी मामले की जांच में जुट गए हैं। जवान के परिजनों को भी सूचना दे दी गई है। जांच पूरी होने के बाद ही घटना के पीछे की असली वजह सामने आ सकेगी।

Related Posts