जमशेदपुर में अवैध मिनी शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़, 15 लाख की शराब बरामद

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड। पूर्वी सिंहभूम जिला आबकारी विभाग ने मानगो स्थित डिमना रेसिडेंसी हाउसिंग सोसाइटी के डुप्लेक्स नंबर डी-22 में छापामारी कर अवैध मिनी शराब फैक्ट्री का खुलासा किया। इस दौरान विदेशी शराब तैयार करने और उसे बोतलबंद करने में इस्तेमाल होने वाली बड़ी मात्रा में सामग्रियां बरामद की गईं।
छापेमारी में बरामद हुई बड़ी मात्रा में शराब और सामग्री
छापामारी के दौरान विभागीय अधिकारियों ने 140 लीटर अवैध स्प्रिट, 530 लीटर विदेशी शराब, 100 लीटर तैयार शराब और 70 पेटियों में विभिन्न ब्रांडों की बोतलें जब्त कीं। इनमें मैकडॉवेल, रॉयल स्टैग, स्टर्लिंग रिजर्व, 8 पीएम ब्लैक आदि शामिल हैं। इसके अलावा, खाली बोतलें, ढक्कन, बोतल सील करने के लिए कॉर्क, ब्रांडेड लेबल, नकली उत्पाद आसंजक, कैरेमल (शराब में रंग और फ्लेवर देने के लिए) आदि भी बरामद किए गए। जब्त की गई शराब और सामग्रियों की कुल कीमत करीब 15 लाख रुपये आंकी जा रही है।
फैक्ट्री संचालक गिरफ्तार, अन्य आरोपियों की तलाश जारी
अवैध धंधे के मुख्य संचालक धीरज कुमार सिंह को मौके से ही गिरफ्तार कर लिया गया, जबकि अन्य आरोपियों की तलाश जारी है। उनके खिलाफ उत्पाद अधिनियम की सुसंगत धाराओं के तहत मामला दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
उपायुक्त के निर्देश पर हुई छापेमारी
जिला उपायुक्त के निर्देश पर आबकारी विभाग के सहायक उत्पाद आयुक्त के नेतृत्व में इस छापेमारी को अंजाम दिया गया। छापेमार दल में निरीक्षक प्रेम प्रकाश, निरीक्षक रामदास भगत, अवर निरीक्षक ओम प्रकाश, उत्पाद आरक्षी और गृहरक्षा वाहिनी के जवान शामिल थे।
अवैध शराब निर्माण पर सख्त कार्रवाई की तैयारी
अधिकारियों ने कहा कि अवैध शराब निर्माण, भंडारण और बिक्री पर पूरी तरह रोक लगाने के लिए आगे भी सख्त अभियान चलाया जाएगा। शराब माफियाओं के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की बात कही गई है।