बोकारो में रिश्तेदार ने की हत्या, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड:बोकारो जिला स्थित चंदनकियारी प्रखंड के बरमसिया थाना क्षेत्र के सतीभीठा इलाके में 15 मार्च 2025 को ईंट भट्ठे के पास एक व्यक्ति का शव मिलने से सनसनी फैल गई थी। मृतक की पहचान 50 वर्षीय दीपक उरॉव के रूप में हुई थी। गुरुवार को पुलिस ने इस मामले का खुलासा करते हुए हत्या की पुष्टि की और आरोपी धर्मेंद्र उरॉव (25) को गिरफ्तार कर लिया।
चास थाना में आयोजित प्रेस वार्ता में एसडीपीओ प्रवीण कुमार सिंह ने बताया कि मृतक और आरोपी आपस में रिश्तेदार थे। घटना के दिन धर्मेंद्र शराब के नशे में अपनी पत्नी से झगड़ रहा था। तभी वहां से गुजर रहे दीपक उरॉव ने झगड़े का विरोध किया, जिससे धर्मेंद्र आगबबूला हो गया। गुस्से में आकर उसने दीपक को कुछ दूर ले जाकर ईंट से वार कर उसकी हत्या कर दी।
पुलिस ने घटनास्थल से खून से सनी मिट्टी, बिना खून लगी मिट्टी, खून से सना ईंट का टुकड़ा और एक चेकदार रंगीन गमछा बरामद किया है, जो अहम सबूत माने जा रहे हैं।
आरोपी की गिरफ्तारी में पू. अ.नि. कौशलेन्द्र कुमार, राहुल सिंह, महेन्द्र कुमार राणा सहित अन्य पुलिसकर्मियों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। पुलिस अब मामले की गहराई से जांच कर रही है। प्रेस वार्ता में चास थाना प्रभारी खुर्शीद आलम भी मौजूद थे।