Crime

पारिवारिक कलह में टूट गया सब्र का बांध, टुइलाडूंगरी में युवक ने की आत्महत्या

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड:जमशेदपुर के गोलमुरी थाना क्षेत्र शहर के टुइलाडूंगरी इलाके में शनिवार रात एक हृदयविदारक घटना सामने आई, जहां 36 वर्षीय अंजन पोएड़ा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की जानकारी मिलते ही परिजन उसे तुरंत एमजीएम अस्पताल लेकर पहुंचे, परंतु डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार अंजन पोएड़ा एक निजी कंपनी में फीटर के पद पर कार्यरत था। उसकी शादी करीब 10 साल पहले हुई थी और उसकी एक आठ साल की बेटी भी है। पिछले छह महीनों से वह अपनी पत्नी और बेटी के साथ टुइलाडूंगरी में रह रहा था, जबकि उसके अन्य परिवारजन छायानगर इलाके में निवास करते हैं।

 

घटना की सूचना सबसे पहले अंजन के छोटे भाई कंचन पोएड़ा को मिली, जिन्हें उनकी भाभी ने फोन पर बताया कि अंजन ने फांसी लगा ली है। सूचना मिलते ही कंचन वहां पहुंचे तो देखा कि अंजन बेहोशी की हालत में जमीन पर पड़ा था। आनन-फानन में उसे अस्पताल ले जाया गया, मगर तब तक बहुत देर हो चुकी थी।

 

परिजनों का मानना है कि अंजन और उसकी पत्नी के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हुई थी, जिससे आहत होकर अंजन ने यह आत्मघाती कदम उठाया। हालांकि, अभी तक विवाद का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है।

फिलहाल शव को एमजीएम अस्पताल के शीतगृह में सुरक्षित रखा गया है और पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस पारिवारिक सदस्यों से पूछताछ कर रही है तथा आत्महत्या के कारणों का पता लगाने का प्रयास कर रही है।

 

इस दुखद घटना ने इलाके में शोक की लहर दौड़ा दी है। पड़ोसियों और परिचितों के अनुसार अंजन एक शांत स्वभाव का व्यक्ति था और उसके इस अचानक फैसले से सभी स्तब्ध हैं।

Related Posts