बेतिया पुलिस लाइन में आपसी रंजिश में चली गोलियां, सिपाही सोनू की मौके पर मौत

न्यूज़ लहर संवाददाता
बिहार : बेतिया पुलिस लाइन से रविवार को एक सनसनीखेज घटना सामने आई है, जिसने पूरे पुलिस महकमे को हिला कर रख दिया। ड्यूटी पर तैनात सिपाही सरबजीत ने अपनी ही यूनिट के साथी सिपाही सोनू कुमार पर इंसास राइफल से ताबड़तोड़ 11 राउंड गोलियां चला दीं। यह हमला इतना अचानक और तेज था कि सोनू को संभलने का मौका तक नहीं मिला और उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
फायरिंग की आवाज सुनते ही पुलिस लाइन में अफरा-तफरी मच गई। सरबजीत गोली चलाने के बाद राइफल लेकर छत पर चढ़ गया। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए तत्काल पगली घंटी बजाई गई और पूरे परिसर को सील कर दिया गया। घटना की जानकारी मिलते ही चंपारण रेंज के डीआईजी हरकिशोर राय खुद मौके पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया।
पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी सिपाही सरबजीत को गिरफ्तार कर लिया है और उसके कब्जे से वारदात में प्रयुक्त इंसास राइफल भी जब्त कर ली गई है। प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि दोनों सिपाहियों के बीच पहले से विवाद चल रहा था। कुछ दिन पहले ही दोनों को सिकटा थाना से बेतिया पुलिस लाइन में ट्रांसफर किया गया था। संभावना जताई जा रही है कि पुरानी रंजिश के चलते ही यह हिंसक वारदात हुई।
मृतक सिपाही सोनू कुमार भभुआ जिले के रहने वाले थे, जबकि आरोपी सरबजीत आरा का निवासी है। फिलहाल पुलिस मामले की गहन छानबीन कर रही है और यह जानने की कोशिश कर रही है कि विवाद की असली वजह क्या थी। इस घटना ने पुलिस विभाग की आंतरिक व्यवस्था और तनाव प्रबंधन को लेकर कई सवाल खड़े कर दिए हैं।