Regional

वंचित बच्चों के चेहरों पर मुस्कान लाया समर कैंप*   *लायंस क्लब चाईबासा लावण्या द्वारा नि:शुल्क शिविर का आयोजन* 

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

चाईबासा: लायंस क्लब चाईबासा लावण्या ने क्लब अध्यक्ष ज्योति रुंगटा के नेतृत्व में वंचित बच्चों के लिए एक नि:शुल्क समर कैंप का आयोजन किया। यह कैंप गुट्टूसाई क्षेत्र के बच्चों के लिए आयोजित किया गया, जिसमें मनोरंजन के साथ-साथ ज्ञानवर्धक गतिविधियों का समावेश रहा।

 

कैंप में नृत्य, कला एवं शिल्प, स्टोरी टेलिंग, सामान्य ज्ञान व खेलकूद जैसी विविध गतिविधियाँ आयोजित की गईं। नृत्य सत्र का संचालन सृष्टि केडिया द्वारा किया गया, जबकि वरिषा दोदराजका और राशि मोदी ने बच्चों को रचनात्मक गतिविधियों से जोड़ा। स्टोरी टेलिंग और सामान्य ज्ञान गतिविधियाँ रवीना सारडा, कृतिका पसारी और श्रद्धा गोयल द्वारा कराई गईं।

बच्चों के लिए स्वादिष्ट जूस, स्नैक्स और मिठाइयाँ भी परोसी गईं, जिससे उन्हें एक यादगार और आनंददायक अनुभव प्राप्त हुआ।

 

इस आयोजन को सफल बनाने में अध्यक्ष ज्योति रुंगटा, सचिव आरती मोदी, कोषाध्यक्ष प्रीति विजयवर्गीय, जेडसी शालिनी सराफ, मनिशा फिरोजीवाला, पिंकी भालोटिया, कविता टिबरेवाल, रश्मि मूंदड़ा, ख़ुशी मोदी, पिंकी अग्रवाल, वरिशा दोदराजका, प्रीति दोदराजका, कृतिका पसारी, श्रद्धा गोयल, रवीना सारडा और ख़ुशबू अग्रवाल की सराहनीय भूमिका रही।

 

यह समर कैंप बच्चों के जीवन में न केवल खुशियाँ लेकर आया, बल्कि उनके सर्वांगीण विकास की दिशा में एक प्रेरणादायक पहल साबित हुआ।

Related Posts