फुलझोर गांव के जंगल में लापता युवक की सड़ी-गली लाश मिलने से सनसनी, परिवार में मचा कोहराम

न्यूज़ लहर संवाददाता
जमशेदपुर।पूर्वी सिंहभूम जिले के गालूडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत झाटीझरना पंचायत के फुलझोर गांव के पास शुक्रवार सुबह एक युवक का सड़ा-गला शव बरामद हुआ। शव की पहचान गांव के लापता युवक सरोजीत मुंडा के रूप में हुई है, जो 27 जून से गायब था।
घटना की जानकारी उस वक्त सामने आई जब शुक्रवार सुबह गांव के कुछ लोग बकरी चराने जंगल की ओर गए थे। इसी दौरान उनकी नजर वहां पड़े एक शव पर पड़ी। शव की हालत काफी खराब थी और तेज दुर्गंध आ रही थी। ग्रामीणों ने तुरंत इसकी सूचना गालूडीह थाना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही एसआई मिथिलेश कुमार मौर्या और अजय बागे पुलिस टीम के साथ घटनास्थल पहुंचे और जांच शुरू की।
पुलिस जांच में मृतक की पहचान फुलझोर गांव निवासी 42 वर्षीय सरोजीत मुंडा के रूप में हुई। सरोजीत गांव में चाय दुकान चलाकर अपने परिवार का भरण-पोषण करता था। परिजनों के अनुसार वह विगत 27 जून से लापता था। परिजनों ने काफी खोजबीन की, रिश्तेदारों से भी संपर्क किया लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिला था।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। सरोजीत की मौत के बाद गांव में शोक का माहौल है। उनके पिता लेधरा मुंडा, मां ज्योत्सना मुंडा और भाई भक्तू मुंडा व नारायण मुंडा का रो-रो कर बुरा हाल है। पुलिस मौत के कारणों की जांच में जुटी है और पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है।