OTP और फर्जी बैंक खाते के जरिये रांची में ठगी कर रहे थे बिहार के 2 शातिर, ऐसे आये पुलिस की गिरफ्त में

न्यूज़ लहर संवाददाता
रांची : रांची पुलिस ने दो शातिर साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है जो अलग-अलग ATM और CDM मशीनों के आसपास संदिग्ध हालत में घूमते पकड़े गए। दोनों युवक बिहार के गया जिला स्थित शेरघाटी के रहने वाले हैं और मोबाइल OTP, फर्जी बैंक खाता, सिम कार्ड और पासबुक के जरिए आम लोगों को ठगने के नेटवर्क से जुड़े थे।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को रात 9:40 बजे सूचना मिली कि एक मोटरसाइकिल (BR02AZ-0258) पर सवार दो व्यक्ति रांची शहर के विभिन्न ATM व CDM के पास संदेहास्पद गतिविधियों में लगे हैं। सूचना की गंभीरता को देखते हुए तत्काल छापामारी दल का गठन किया गया और गश्ती दल को अलर्ट किया गया।
शहीद चौक पर की गई घेराबंदी, भागने के दौरान पकड़े गए आरोपी
छापामारी दल ने शहीद चौक के पास जांच शुरू की। इस दौरान फिरायालाल चौक से शहीद चौक की ओर आ रही उक्त मोटरसाइकिल को रोकने की कोशिश की गई। पुलिस को देखते ही दोनों युवक मोटरसाइकिल छोड़कर भागने लगे, लेकिन सशस्त्र बल की मदद से दोनों को धर दबोचा गया।
गिरफ्तार किए गए युवकों की पहचान इस प्रकार है:
1. दीपक कुमार हिमांशु, उम्र 32 वर्ष, पिता उदय यादव, निवासी शेरघाटी नई बाजार, थाना शेरघाटी, जिला गया, बिहार
2. संजीव कुमार, उम्र 28 वर्ष, पिता विजय शर्मा, निवासी शेरघाटी लोहार टोली, थाना शेरघाटी, जिला गया, बिहार
ठगी के लिए बनवाते थे फर्जी खाता, OTP लेकर उड़ाते थे पैसे
पूछताछ में दोनों ने स्वीकार किया कि वे तेजाजी नगर, इंदौर (मध्यप्रदेश) निवासी रुद्र नामक व्यक्ति के साथ साझेदारी में ठगी का नेटवर्क चला रहे हैं। यह गिरोह ग्रामीणों को बहला-फुसलाकर उनके नाम से फर्जी बैंक खाता और सिम कार्ड खुलवाता है, फिर उन खातों को अपने नियंत्रण में लेकर OTP के जरिए ठगी की रकम मंगवाता है।
पुलिस ने इनके पास से मोबाइल फोन, विभिन्न बैंकों के ATM कार्ड, सिम कार्ड, नगद राशि की जमा रसीदें, पासबुक और अन्य दस्तावेज बरामद किए हैं, जो साइबर अपराध में प्रयुक्त होते थे। बरामद वस्तुओं को विधिवत जब्त कर लिया गया है।
कोतवाली थाना में मामला दर्ज, न्यायिक हिरासत में भेजा गया
दोनों आरोपियों को कोतवाली थाना लाकर प्राथमिकी दर्ज की गई और बुधवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। इस कार्रवाई में लालपुर थाना प्रभारी रूपेश कुमार सिंह, कोतवाली थाना के अनुज प्रसाद यादव, चन्दन कुमार वर्मा, मीनकेतन कुमार और सशस्त्र बल की भूमिका रही। रांची पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि किसी भी अनजान कॉल या OTP से जुड़ी जानकारी साझा न करें और साइबर अपराध की सूचना तुरंत स्थानीय थाना या साइबर सेल को दें।