Crime

आशीष भगत हत्याकांड का खुलासा, पांच हत्यारोपी गिरफ्तार

न्यूज़ लहर संवाददाता
जमशेदपुर। बागबेड़ा थाना क्षेत्र में हुए आशीष कुमार भगत हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिन्होंने पूछताछ में जुर्म कबूल कर लिया है। आरोपियों की गिरफ्तारी नागाडीह मैदान के पास से हुई, जहां ये डकैती की योजना बना रहे थे।
बागबेड़ा थाना क्षेत्र के एलबीएसएम रोड स्थित साई मंदिर के पास 11 जुलाई को आशीष कुमार भगत को गोली मार दी गई थी। इलाज के दौरान अस्पताल में आशीष की मौत हो गई थी। इस मामले में पुलिस लगातार जांच कर रही थी। सोमवार को साकची स्थित एसएसपी कार्यालय में एसएसपी पीयूष पांडे ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि पांच हत्यारोपियों को गिरफ्तार किया गया है।

गिरफ्तार आरोपियों में बागबेड़ा थाना क्षेत्र के ग्वाला पट्टी निवासी राहुल यादव उर्फ छोटू, कीताडीह ग्वाला पट्टी निवासी रंजन कुमार सिंह, विजय शंकर सिंह उर्फ बाबू टेपर, सूरज कुमार दास उर्फ बुढ़ा और शुभम कुमार उर्फ कल्लू शामिल हैं। इनके पास से एक देसी कट्टा, दो जिंदा कारतूस और अन्य हथियार बरामद किए गए हैं।

एसएसपी ने बताया कि राहुल यादव और विजय शंकर सिंह का आपराधिक इतिहास भी है। राहुल यादव पर बागबेड़ा में मारपीट का केस दर्ज है, जबकि विजय शंकर सिंह पर जगन्नाथपुर थाना में मामला दर्ज है। पुलिस के अनुसार, ये सभी आरोपी नागाडीह फुटबॉल मैदान के पास किसी बड़ी घटना की योजना बना रहे थे। सूचना मिलने पर पुलिस ने छापेमारी कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया।

पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि साई मंदिर में निकले जुलूस के दौरान आशीष कुमार भगत से उनकी कहा-सुनी हो गई थी। इसके बाद बदला लेने के उद्देश्य से पांचों ने मिलकर उसे गोली मार दी। पुलिस ने सभी आरोपियों को मेडिकल जांच के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

Related Posts