Crime

धनबाद में अवैध खनन का कहर: चाल धंसने से नौ मजदूरों की मौत, कई अब भी मलबे में दबे

 

धनबाद। झारखंड के धनबाद से एक बार फिर दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। बाघमारा थाना क्षेत्र के ब्लॉक-2 अंतर्गत जमुनिया स्थित अवैध खदान में मंगलवार देर रात चाल धंसने से नौ मजदूरों की मौत हो गई। आशंका जताई जा रही है कि कई अन्य मजदूर अब भी मलबे में दबे हुए हैं। हादसे के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। स्थानीय प्रशासन ने राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया है, लेकिन फिलहाल मृतकों की पहचान नहीं हो सकी है।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, घटना के समय खदान में दर्जनों मजदूर अवैध खनन में जुटे थे। अचानक चाल धंस गई और मजदूर उसमें समा गए। हादसे की सूचना पर पुलिस और बचाव दल मौके पर पहुंचे, लेकिन अब भी कई मजदूर लापता बताए जा रहे हैं।

खनन माफिया को नेताओं का संरक्षण, शव छुपाने का आरोप

पूर्व मंत्री और जमशेदपुर के विधायक सरयू राय ने इस घटना पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर कहा कि नौ मजदूरों की मौत के बाद खनन माफिया शवों को छुपाने में लगे हैं। विधायक ने दावा किया कि चुनचुन नामक व्यक्ति अवैध खनन गतिविधियों में संलिप्त है और उसे प्रभावशाली लोगों का संरक्षण प्राप्त है। उन्होंने मामले की जानकारी धनबाद एसएसपी को भी दे दी है।

पहले भी हो चुके हैं ऐसे हादसे

गौरतलब है कि यह पहली बार नहीं है, जब अवैध खनन के दौरान चाल धंसने से मजदूरों की मौत हुई हो। कुछ दिन पहले भी इसी क्षेत्र की एक अन्य खदान में चार मजदूरों की जान चली गई थी। लगातार हो रही ऐसी घटनाओं ने न सिर्फ प्रशासन की कार्यशैली पर सवाल खड़े किए हैं बल्कि यह भी उजागर किया है कि इलाके में खनन माफिया का नेटवर्क किस हद तक मजबूत है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि बाघमारा और आसपास के क्षेत्रों में वर्षों से अवैध खनन का धंधा बेखौफ जारी है, लेकिन प्रशासन की चुप्पी ने हालात को और भयावह बना दिया है।

Related Posts