टाटा डीएवी नोवामुडी में दो दिवसीय डीएवी स्पोर्ट्स 2025 आयोजित की गई खेल जीवन को संतुलित,संयमित एवं अनुशासित बनाने के लिए आवश्यक है–डॉ बी.एन. मिश्रा

गुवा
टाटा डी.ए.वी. पब्लिक स्कूल, नोवामुंडी में डीएवी क्लस्टर लेवल स्पोर्ट्स बैडमिंटन और बास्केटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन बीते 22 तथा 23 जुलाई को किया गया। समापन उत्सव में मुख्य अतिथि के रूप मे डॉ बी.एन. मिश्रा, चीफ सर्जन टाटा मुख्य चिकित्सालय, नोवामुंडी उपस्थित थे। टाटा स्टील नोवामुंडी,माइनस डिवीजन महाप्रबंधक अतुल भटनागर के मार्गदर्शन एवं विद्यालय के प्राचार्य प्रशांत कुमार के अगुआई में बच्चों के भव्य खेल कूद प्रतियोगिता संपन्न हुई।
चीफ सर्जन टाटा मुख्य चिकित्सालय, नोवामुंडी डॉ बी.एन. मिश्रा ने अपने अभिभाषण में कहा कि खेल हमारे जीवन को संतुलित,संयमित एवं अनुशासित बनाने के लिए आवश्यक है। बच्चे खेल के तहत जीवन के हर पहलू को समझे और आम जिंदगी में खेल की कुशलता को प्रयोग करके सार्थक और खुशहाल जिंदगी जीए ।अतिथि चीफ़ नोवामंडी डी. विजयेंद्र,सीनियर मैनेजर (एडमिनिस्ट्रेशन) , निशिकांत सिंह, श्रीधर जी,उदय कुमार सिंह मैनेजर (कॉरपोरेट कम्युनिकेशन), प्रशांत कुमार एवं अन्य टाटा स्टील परिवार सदस्यों की उपस्थित में कार्यक्रम में चा चाँद लग गया। प्राचार्य जेवियर इंग्लिश हाई स्कूल जमशेदपुर अमन कुमार निराला खासतौर से उपस्थित थे। विशेष सम्मानित अतिथि के रूप में विवेकानंद घोष प्राचार्य डी.ए.वी.पब्लिक स्कूल झींकपानी बच्चों के प्रतियोगिता एवं खेल कार्यक्रम का निरीक्षण कर रहे थे ।
इस समारोह में अन्य अतिथियों में निशार अहमद, समाजसेवी सह खेल प्रोत्साहक और जाने माने शिक्यादित उपस्थित थे । इस प्रतियोगिता का शुरुआत मे अतिथियों को पुष्प गुच्छ, शाल, मोमेंटो देकर स्वागत किया गया। विद्यालय के छात्राओं के द्वारा अतिथियों के स्वागत में स्वागत गान प्रस्तुत किया गया। पूरे झारखंड से विभिन्न विद्यालयों से आए हुए प्रतिभावान प्रतिभागी अपने खेल प्रशिक्षक और विद्यालय का झंडा के साथ मार्च पास्ट किया।
इस डीएवी स्पोर्ट्स बैडमिंटन और बास्केटबॉल प्रतियोगिता उद्घाटन समारोह में डी. ए.वी. बिष्टुपुर ,डी.ए.वी. एनआईटी कैंपस आदित्यपुर , डी.ए. वी. बहरागोड़ा, डी. ए.वी. बुंडू , डी.ए.वी. चाईबासा , डी.ए.वी. झींकपानी, डी.ए.वी. नोवामुंडी, डी.ए.वी. गुवा एवं डी .ए.वी. चिड़िया से करीबन 125 प्रतिभागी अपना प्रतिभा का जौहर दिखाने के लिए उपस्थित थे।
प्राचार्य प्रशांत कुमार भुईंया ने अपने भाषण में खेल के महत्व के बारे में प्रकाश डाले।खेल बच्चों को अनुशासन सिखाता है, बच्चों के मस्तिस्क में सकारात्मक ऊर्जा पैदा करता हैं ।बालक और बालिका प्रतिभागियों के बिच मे दो अलग अलग वर्ग में अंडर-14, अंडर -17 और अंडर -19 तीनों स्तर का मैच खेला गया ।
बैडमिंटन प्रतियोगिता में डी.ए. वी. अंडर-14 एवं 17- बालक वर्ग में चाईबासा ने डी.ए.वी चिड़िया को हराकर विजय हासिल की। बैडमिंटन बालिका वर्ग में अंडर-14 बिष्टुपुर तथा अंडर-17 में चाईबासा ने जीत हासिल की। डी.ए. वी. बिष्टुपुर ने बास्केटबॉल अंडर-19 (बालक वर्ग)में डी.ए.वी. एनआइटी को 11(ग्यारह अंकों)से हराकर विजय हासिल की । अंडर-17 बैडमिंटन में डी.ए.वी चाईबासा ने डी.ए.वी. चिरिया को हराकर जीत हासिल किया। इसके उपरान्त जितने वाले बचें राज्य स्तर प्रतियोगीता मे भाग लेंगे। समाजसेवी निसार अहमद ने कहा कि नोवामुंडी के में इस तरह का उच्च गुणवत्तापूर्ण खेल प्रतियोगिता का आयोजन हमेशा देखने को मिलता है । उसमें टाटा डी.ए.वी. नोवामुंडी की भागेदारी खेल इतिहास के पन्नो में हमेशा याद किया जाएगा।