थाना से महज 200 मीटर की दूरी पर स्थित ज्वेलरी दुकान में चोरी

चतरा : हंटरगंज थाना से महज 200 मीटर की दूरी पर स्थित गणेश आभूषणालय में बीते रात अज्ञात चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया। चोर गैस कटर से पीछे का दरवाजा और शटर का ताला तोड़कर अंदर घुसे और जमकर उत्पात मचाया। इस दौरान चोर गहने जेवर के साथ साथ दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे का डीवीआर भी उखाड़कर अपने साथ लेते चले गए। व्यवसायी वर्ग के लोगों ने बताया कि बीते डेढ़ वर्ष में इस दुकान को चोरों ने चार बार निशाना बनाया है। इससे बाजार के व्यवसायियों में दहशत है। पीड़ित व्यवसायी विजय सोनकार जो शेरघाटी, बिहार का रहने वाला है। इधर घटना की जानकारी मिलते ही थाना प्रभारी प्रभात कुमार मौके पर पहुंचे और फॉरेंसिक टीम को बुलाया। टीम ने घटनास्थल से फिंगर प्रिंट समेत कई नमूने जुटाए हैं। वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि आखिर एक ही दुकान को बार-बार निशाना क्यों बनाया गया। बावजूद पुलिस अब तक चोरों तक क्यों नहीं पहुंच पाई। बाजार में यह चर्चा है कि पुलिस की कार्रवाई सिर्फ कागजी खानापूर्ति तक सिमट गई है, जबकि चोर लगातार बेखौफ होकर वारदातों को अंजाम दे रहे हैं।