हजारीबाग के लोटवा डैम में आधा दर्जन छात्र डूबे,तीन का शव बरामद
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड:हजारीबाग जिला स्थित इचाक थाना क्षेत्र के हजारीबाग नेशनल पार्क के समीप लोटवा डैम में आधा दर्जन छात्र डूबे गए। सभी छात्र इंटर में पढ़ने वाले हैं। जिसमें से तीन छात्र का शव बरमाद कर लिया गया है। जबकि तीन बच्चों की तलाश जारी है।
घटना की सूचना मिलते ही इचाक पुलिस घटनास्थल पर पहुंची गई है और बच्चों की तलाश की जा रही है। इसके लिए स्थानीय गोताखोर की मदद ली जा रही है।बताया जा रहा है कि सभी बच्चे हजारीबाग शहर से लोटिया डैम घूमने आये थे ।उस दौरान डैम में नहाने के लिए उतरे थे। तभी यह हादसा हो गया।डूबने वालों में रजनीश पांडे, सुमीत कुमार, मयंक सिंह, प्रवीण गोप, ईशान सिंह और एक अन्य शामिल है।इस घटना की सूचना कालेज और परिजनों को दी गई है।इस घटना के बाद मृतक छात्रों के घर में कोहराम मच गया है।