Crime

सड़क दुर्घटना में दो युवक गंभीर रूप से घायल, गुवा सेल अस्पताल में भर्ती

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड: पश्चिम सिंहभूम जिला स्थित गुवा थाना क्षेत्र के नुईया गांव समीप मोटरसाइकिल से गिरकर दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है। स्थानीय लोगों ने उसे उठाकर गुवा सेल अस्पताल में भर्ती कराया।

घटना के संबंध में स्थानीय लोगों ने बताया कि आज रात 8:15 पर रोवाम गांव से गुवा के नुईया गांव 18 वर्षीय ललित पिंगुवा पिता मुन्ना पिंगुवा एवं उसके साथी 25 वर्षीय अजय लकड़ा पिता जय मांझी लकड़ा अपनी टीवीएस मोटरसाइकिल से आने के क्रम में नुईया गांव से पहले बाहुबली झरना के समीप मुख्य सड़क पर अनियंत्रित होकर पेड़ पर धक्का मारते हुए गिर गया। गिरने के कारण ललित पिंगुवा व अजय लकड़ा गंभीर रूप से घायल हो गए। किसी तरह वहां से उठकर दोनों घायल युवक अपने रिश्तेदारों को फोन कर घटनास्थल बुलाया। जहां उनके रिश्तेदारों ने उसे उठाकर गुवा सेल अस्पताल में भर्ती कराया। दोनों युवक नशे की हालत में था।

Related Posts