Sports

अशोक कुमार जैन नाकआउट क्रिकेट प्रतियोगिता 2023-24* ———————————————– *एकतरफा मुकाबले में एन० सी० सी० जामदा ने फ्रेंडस कोल्टस को हराया*

 

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड: पश्चिम सिंहभूम जिला स्थित चाईबासा में जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में चल रहे 8वीं अशोक कुमार जैन जिला नॉक आउट क्रिकेट प्रतियोगिता के अंतर्गत आज खेले गए मैच में बड़ा जामदा की नेशनल क्रिकेट क्लब ने चाईबासा के फ्रेंडस कोल्टस को एकतरफा मुकाबले में आठ विकेट से पराजित कर अगले राउंड में अपनी जगह पक्की कर ली।

स्थानीय बिरसा मुंडा क्रिकेट स्टेडियम मैदान पर खेले गए आज के मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी फ्रेंडस कोल्टस की पूरी टीम 16.2 ओवर में मात्र 67 रन बनाकर आल आउट हो गई। हलाँकि टीम की शुरुआत काफी अच्छी रही जब दोनों उद्घाटक बल्लेबाज यशराज एवं अमित गोप ने मात्र 6 ओवर में 40 रन ठोक डाले। परंतु इसी स्कोर पर हर्ष राज के आउट होते ही पूरी टीम मात्र 67 रन के स्कोर पर ढेर हो गई। हर्ष ने 24 तथा अमित ने 14 रन बनाए। अन्य कोई भी बल्लेबाज दहाई अंक तक नहीं पहुंच पाया। नेशनल क्रिकेट क्लब बड़ा जामदा की ओर से कप्तान यशस्वी गौतम ने घातक गेंदबाजी करते हुए मात्र सात रन देकर चार खिलाड़ियों को आउट किया जबकि आयुष आर्या ने 27 रन देकर 3 तथा सुरज कुमार ने 2 रन देकर 2 विकेट चटकाए।

जीत के लिए निर्धारित लक्ष्य को नेशनल क्रिकेट क्लब बड़ा जामदा की टीम ने 13.2 ओवर में मात्र दो विकेट खोकर प्राप्त कर लिया। गेदबाजी में अपना कमाल दिखाने वाले कप्तान यशस्वी गौतम ने बल्लेबाजी में भी अपना दम दिखाया और तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए सात चौकों की मदद से 38 नाबाद रन बनाकर टीम को जीत दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उद्घाटक बल्लेबाज अर्जुन ने भी 12 रनों का योगदान दिया।

फ्रेंडस कोल्टस की ओर से अमित गोप एवं अनित रोशन कुजूर ने एक-एक विकेट हासिल किए।

Related Posts