ग्रामीण को जंगली हाथी ने कुचल कर मार डाला
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: सरायकेला खरसावां जिला के चौका थाना क्षेत्र के खूंटी निवासी लीलकांत महतो (69) को जंगली हाथी ने रविवार की अहले सुबह खलिहान में कुचल कर मार डाला। साथ ही गांव में जमकर तांडव भी मचाया है।
पूरे झारखंड में जंगली हाथियों का तांडव जारी है।वे भोजन की तलाश में जंगल से निकलकर आबादी वाले क्षेत्र की ओर पहुंच रहे हैं। यहां खेत में लगाए गए फसल को खाने के साथ ही नुकसान पहुंचा रहे हैं। इस बीच उनके संपर्क में आए लोगों को कुचल कर मार डालते हैं।इस तरह की दर्जनों घटनाएं हो चुकी है। वहीं हाथी इतने चतुर हो चले हैं कि वे जब खेतों में फसल नहीं मिलता है तो ग्रामीणों के घर पर धावा बोलकर अंदर रखे अनाजों को चट कर रहे हैं। इसके लिए हाथी ग्रामीणों की घर तक को तोड़ दे रहे हैं। उस दौरान ग्रामीण हाथियों को भगाने का प्रयास करते है तो हाथी उन्हें खदेड़ कर मार रहे हैं। रविवार की सुबह ऐसे ही घटना चौका थाना क्षेत्र खूंटी निवासी लीलकांत महतो (69) को जंगली हाथी ने रविवार की अहले सुबह खलिहान में कुचल कर मार डाला। इस घटना के बाद ग्रामीण जमा हो गए और हंगामा करने लगे। सूचना पाकर वन विभाग के अधिकारी घटना स्थल पर पहुंचे। उन्होंने ग्रामीणों से बात कर, लोगों को समझाया और तत्काल मृतक के परिजनों को मुआवजा स्वरूप 50 हजार रुपए की राशि दी। साथी ही ग्रामीण और मृतक के परिजनों को आश्वासन दिया कि सरकार के द्वारा मृतक के परिजनों को मुआवजा की शेष राशि दी जाएगी। वहीं मृतक के शव का पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है