Health

आनंद मार्ग एवं पूर्णिमा नेत्रालय के सहयोग से 4 चयनित मोतियाबिंद रोगियों का ऑपरेशन कल 26 मई को निशुल्क लेंस लगाया 28 मई को सोनारी में निशुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए 317 वा मासिक जांच शिविर

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: पूर्वी सिंहभूम जिला के जमशेदपुर में आनंद मार्ग यूनिवर्सल रिलीफ टीम ग्लोबल एवं पूर्णिमा नेत्रालय के सहयोग से आज गदरा आनंद मार्ग जागृति में 316 वा सप्ताहिक नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया था आज लगभग 25 लोगों की आंखों का जांच हुआ 4 लोग आज मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए पूर्णिमा नेत्रालय भेजा गया जिनका ऑपरेशन कल 26 मई को किया जाएगा निशुल्क लेंस लगाया जाएगा
प्रीवेंशन आफ क्रुएलिटी एनिमल्स एंड प्लांट्स (PCAP)की ओर से पर्यावरण कल्याण के लिए 20 पौधों का वितरण किया गया
82 वा रक्तदान शिविर

27 मई शनिवार 2023 को धातकीडीह, जमशेदपुर ब्लड बैंक* (कैंसर अस्पताल के पास )में रक्तदान शिविर का आयोजन आनंद मार्ग यूनिवर्सल रिलीफ टीम ग्लोबल एवं जमशेदपुर ब्लड बैंक के सहयोग से किया गया है सुबह 9:00 से 4:00 तक

इस रक्तदान शिविर में जो भी रक्तदाता रक्तदान करते हैं उन रक्तदाताओं को पौधा देकर सम्मानित किया जाता है

Related Posts