Education

गुजरात बोर्ड 10वीं का रिजल्ट जारी, 64.62% छात्र हुए पास

न्यूज़ लहर संवाददाता
गुजरात: गुजरात बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन बोर्ड (GSHSEB) ने
आज यानी 25 मई को सुबह 8 बजे कक्षा 10 के रिजल्ट घोषित कर दिए।
GSEB SSC की आधिकारिक वेबसाइट gseb.org पर रिजल्ट जारी हो गया है।
GSEB ने व्हाट्सएप के जरिए भी रिजल्ट चेक करने का प्रावधान किया है।इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए छात्र अपना बोर्ड परीक्षा सीट नंबर 6357300971 पर भेज सकते हैं।
14 मार्च से 28 मार्च तक आयोजित परीक्षा में उपस्थित रहे छात्र आधिकारिक वेबसाइट gseb.org पर अपना बोर्ड
एग्जाम सीट नंबर दर्ज करके रिजल्ट देख और डाउनलोड कर सकते हैं। इस साल गुजरात बोर्ड 10वीं का ओवरऑल
पासिंग प्रतिशत 64.62 फीसदी रहा है। दूसरे साल भी सूरत जिले के छात्रों का पास प्रतिशत सबसे ज्यादा
76.45 फीसदी रहा है। जबकि दाहोद का सबसे से कम 40.75 फीसदी रिजल्ट रहा है।
बोर्ड द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार इस बार की परीक्षाओं में कुल 64.62 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए हैं।
साथ ही, 6,111 स्टूडेंट्स को A1 ग्रेड मिला है, जबकि 86,611 को B1, 1,27,652 को
B2, 1,39,242 को C1 और 67373 को C2 ग्रेड मिला है। इस साल लड़कियां 70.62% के साथ लड़कों से आगे हैं।
लड़कों का पासिंग प्रतिशत 59.58% है। 30 फीसदी से कम रिजल्ट वाले
स्कूलों की संख्या 2022 में 1007 से बढ़कर इस साल 1084 हो गई है।
100% रिजल्ट वाले स्कूल 2022 में 292 से गिरकर इस साल 272 हो गए हैं।

14 से 28 मार्च तक हुआ था एग्जाम
बता दें कि राज्य में गुजरात कक्षा 10 की बोर्ड परीक्षा 14 मार्च से 28 मार्च, 2023 तक आयोजित की गई थी।
इस साल लगभग 9.56 लाख छात्रों ने कक्षा 10वीं की परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था,
जिनमें से 101 जेल कैदियों ने SSC कक्षा 10वीं की परीक्षा भी दी थी।
इस साल लगभग 8 लाख छात्रों ने GSEB SSC परीक्षा में शामिल हुए हैं।
वहीं, SSC यानी कक्षा 10 की परीक्षा पिछले साल 28 मार्च को शुरू हुई थी और 9 अप्रैल को समाप्त हुई थी।
जबकि रिजल्ट 6 जून को जारी किए गए थे। 7,81,702 छात्रों में से लगभग 7.72 लाख ने एसएससी परीक्षा दी थी।
परीक्षाएं ऑफलाइन आयोजित करने के दौरान सभी कोविड-19 प्रोटोकॉल का
पालन किया गया था। कुल 5,03,726 छात्रों ने परीक्षा दी दी।
ऐसे चेक करें रिजल्ट
स्‍टेप 1: रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट gseb.org पर जाएं।
स्‍टेप 2: अब होमपेज पर SSC रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें।
स्‍टेप 3: इसके बाद अपने क्रेडेंशियल्‍स जैसे 7 डिजिट सीट नंबर दर्ज करें और लॉग इन करें।
स्‍टेप 4: इतना करने ही आपका रिजल्‍ट आपको स्क्रीन पर आ जाएगा। इसके बाद इसे डाउनलोड कर लें।
स्‍टेप 5: अपने रिजल्‍ट की एक हार्ड कॉपी भी अपने पास रख लें, ताकी भविष्य में इस्तेमाल किया जा सके।

Related Posts