ATS की बड़ी कार्रवाई, अमन श्रीवास्तव गिरोह का सदस्य नीरज गिरफ्तार

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड:रांची एटीएस को 14 अप्रैल को गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी कि गैंगस्टर अमन श्रीवास्तव गिरोह का एक अपराधी नीरज कुमार रांची आया हुआ है।
सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए एटीएस टीम के द्वारा रांची पुलिस के सहयोग से जगन्नाथपुर थाना के पुन्दाग ओपी क्षेत्र के लाजपत नगर में छापेमारी कर नीरज कुमार को गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार अपराधकर्मी से पूछताछ के दौरान यह बात प्रकाश में आई है कि वह अमन श्रीवास्तव गिरोह के रंगदारी के पैसे के प्रबंधन का कार्य करता था।
गिरफ्तारी के समय उसके पास से गिरोह के द्वारा वसूले गये रंगदारी के 60 हजार रुपए व एक मारुति कार बरामद किया गया, जिसके संबंध में अनुसंधान किया जा रहा है। वहीं उसे 15 अप्रैल को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।