*शराब के नशे में पति ने पत्नी को चाकू से घायल किया, परिवार ने किया पुलिस के हवाले*
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: सरायकेला खरसावां जिला स्थित गम्हरिया थाना क्षेत्र मुर्गागुट्टू में एक दुखद मामले का सामना हुआ, जिसमें शराब के नशे में धुत पति ने अपनी पत्नी को चाकू से घायल किया। वहीं पुलिस ने हमलावर पति को गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के मुताबिक, शंभू नायक नामक पति शराब के नशे में घर आया और पत्नी ललिता नायक से झगड़ा करने लगा। इसी बीच उसने चाकू से पत्नी पर हमला किया, जिससे वह घायल हो गई। परिवार के सदस्यों ने उसे धर दबोचा और पुलिस के हवाले कर दिया।
घटना के संबंध में घायल की सास गुरवारी नायक ने बताया कि दोनों की शादी हुए 12 वर्ष बीत गए, लेकिन पति की शराब की लत ने उनके जीवन को असहज बना दिया।
ललिता नायक को इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल में भर्ती किया गया है, जबकि पति शंभू नायक पुलिस की हिरासत में हैं, उन पर कानूनी कार्रवाई हो रही है।