Crime

जूआरियों को छुड़ाने के लिए रात दिन होता रहा पैरबी, पुलिस के सामने एक नहीं चली

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: पूर्वी सिंहभूम जिला स्थित जमशेदपुर के साकची पुलिस ने 18 जुआरियों को गिरफ्तार किया है।उनको छुड़ाने के लिए रात दिन विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं का पैरवी होता रहा।मगर मामला प्रेस की जानकारी में आने से पुलिस ने पैरबीकारोओं की एक नहीं सुनी और कार्रवाई कर दी।

बताया जा रहा है कि साकची थाना अंतर्गत अमानत रोड में छापेमारी कर पुलिस ने अवैध जुआ अड्डा का खुलासा किया है। साकची पुलिस ने शुक्रवार रात छापेमारी कर मौके से 18 लोगों को हिरासत में लिया है। वहीं मौके से लाखों रुपए और जुआ खेलने में प्रयुक्त सामान भी बरामद किया गया है। पुलिस सभी को पकड़कर थाने ले गई जहां सभी से पूछताछ की जा रही है। बताया जाता है कि पुलिस की गुप्त सूचना मिली थी कि क्षेत्र में अवैध जुआ अड्डा का संचालन किया जा रहा है।सूचना पर एक टीम का गठन कर छापेमारी की गई। फिलहाल पुलिस हिरासत में लिए गए लोगों से पूछताछ कर रही है। साथ ही उन्हें उनके विरुद्ध विधि सम्मत कार्रवाई की प्रक्रिया जारी थी।

Related Posts