National

दिल्ली में सोना तस्करी के मामले में 2 लोग गिरफ्तार

न्यूज़ लहर संवाददाता

नई दिल्ली: भारत में सोने की तस्करी के मामले में कई लोगों की गिरफ्तारी होती रहती है। एयरपोर्ट पर मौजूद तमाम तरह की तकनीक और सुरक्षा अधिकारियों से बचने का कोई सवाल नहीं है।

इसके बावजूद भी आरोपी तस्करी की कोशिश करते हैं। दिल्ली में सोना तस्करी के मामले में 2 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

एयरपोर्ट पर आरोपी हुए गिरफ्तार
इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट कस्टम अधिकारी दो भारतीयों को सोना तस्करी के मामले में गिरफ्तार किया है। आरोपी घरेलू विमान में यात्रा कर रहे थे।आरोपियों के पास 1200 gms ग्राम सोना बरामद किया गया है। जिसकी कीमत 63 लाख रुपए आंकी गई है। अधिकारियों ने बताया है कि इस मामले में जांच चल रही है।

नई तकनीक से लैस होते हैं अधिकारी
एयरपोर्ट पर अधिकारी चौकन्ने होने के साथ-साथ नई तकनीक से भी लैस होते हैं। आरोपियों पर अधिकारियों की कड़ी नजर रहती है और उनका बचना मुश्किल होता है।

Related Posts