अफीम बेचने के आरोप में पति पत्नी गिरफ्तार,भेजे गए जेल
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड : चतरा जिले के सिमरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत लावालौंग कोलकोले कला क्षेत्र निवासी मो० अब्बास एवं इनकी पत्नी आईसा खातून के घर में रखे डेढ़ किलो अफीम बरामद किया है। पुलिस ने पति पत्नी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।
घटना के संबंध में सिमरिया एसडीपीओ अशोक प्रियादर्सी ने पत्रकारों को बताया की एसपी राकेश रंजन को मिली गुप्त सूचना के आधार कार्रवाई की गई।बताया की लावालौंग थाना अन्तर्गत शनिवार को ग्राम कोलकोले कला के कटहर टोला में मो अब्बस के घर में अवैध अफीम की जानकारी मिली थी। जिसे अधिक पैसे कमाने के लालच में बेचने के फिराक में बाहरी व्यक्ति को बेचने की जुगत लगाए हुए थे। छापामारी दल गठन करते हुए थाना प्रभारी बमबम कुमार के साथ सशस्त्र बल एवं महिला सहायक पुलिस सुकरमनी कच्छप को शामिल कर ग्राम कोलकोले कला कटहर टोला में मो० अब्बास के घर छापामारी करते हुए मो० अब्बास एवं इनकी पत्नी आईसा खातून के मंसूबे पर पानी फेर दिया गया। इस संदर्भ में लावालौंग थाना कांड संख्या 30/23 दर्ज किया गया है । तथा गिरफ्तार अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गिरफ्तार लोगो मे पिता स्व रजाक मियां के पुत्र 48 वर्षीय मो अमबस एवं इनकी पत्नी 40 वर्षीय आइसा खातून दोनों ग्राम कोलकोले कला थाना लावालौंग जिला चतरा के निवासी है,छापामारी टीम में आई आर बी के जवान भी शामिल थे।