Crime

मोरहाबादी मैदान में मिला शव,पुलिस जांच में जुटी है…

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड:राजधानी राँची के मोरहाबादी मैदान के पास एक अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद किया गया है। जानकारी मिलने के बाद लालपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।मृतक के गले पर निशान है ऐसा लगता है कि गला दबाकर उसकी हत्या की गई है।
बताया जाता है कि मोरहाबादी मैदान स्थित म्यूजियम के ठीक सामने एक व्यक्ति का शव पुलिस ने बरामद किया है।जिस व्यक्ति का शव बरामद किया गया है, उसके गले में गमछा लपेटा हुआ है, प्रथम दृष्टया ऐसा लगता है कि उसकी गमछा से ही गला दबाकर हत्या की गई है।मोरहाबादी मैदान के दुकानदारों ने मामले की जानकारी लालपुर पुलिस को दी, जिसके बाद आनन-फानन में सिटी डीएसपी दीपक कुमार और लालपुर थाना प्रभारी ममता कुमारी मौके पर पहुंची। पुलिस ने आसपास के लोगों से मृतक की पहचान करवाने की कोशिश की लेकिन उसे कोई पहचान नहीं पाया।जिसके बाद पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया।
सिटी डीएसपी दीपक कुमार ने बताया कि मृत व्यक्ति के गले में गमछा लपेटा हुआ है।ऐसा लगता है कि आपसी रंजिश के बाद गला घोट कर हत्या की गई है। मृतक की पहचान के लिए पुलिस प्रयास कर रही है।मामले की छानबीन के लिए पुलिस के द्वारा मोरहाबादी मैदान के पास लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज की जांच करवाया गया है।हालांकि उसमें पुलिस को कुछ भी हाथ नहीं लगा है। घटनास्थल पर कुछ शराब की बोतलें भी मिली हैं।

Related Posts