Crime

अवैध खनन,भंडारण एवं परिवहन को लेकर थाना प्रभारी ने की कार्रवाई….. पूर्व से सील क्रशर पाया गया चालू, सीटीओ वैधता समाप्त होने के बावजूद भी संचालित हो रहा था क्रशर

 

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: पलामू के मेदिनीनगरअवैध खनन भंडारण एवं परिवहन के रोकथाम को लेकर नावाबाजार थाना प्रभारी दीपक कुमार दास ने कार्रवाई करते हुए थाना क्षे़त्र के विभिन्न क्षेत्रों को स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में मौजा सिंजो में संचालित क्रशर का सीटीओ समाप्त पाया वही मौजा कुम्भीकला में पूर्व में सील किए गए क्रशर में संचालित होने के निक्षेप पाए। जिस पर थाना प्रभारी ने कार्रवाई करते हुए क्रशर में रखे पत्थर,चिप्स एवं डस्ट को जप्त कर लिया एवं इसकी सूचना जिला खनन पदाधिकारी को दी,जिसके बाद जिला खनन पदाधिकारी आनंद कुमार के द्वारा जांचोंपंरात क्रशर संचालक,पत्थर भंडारणकर्ता नामदज प्राथमिकी दर्ज करवायी गयी एवं अवैध खनन कार्य में संलिप्त व्यक्तियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करवाते हुए अविलंब जांच कर कार्रवाई की बात कही*।

गुप्त सूचना पर थाना प्रभारी ने की कार्रवाई

अवैध खनन,भंडारण एवं परिवहन को लेकर नावाबाजार थाना प्रभारी दीपक कुमार दास ने गुप्त सूचना के आधार पर नावाबाजार थाना क्षेत्र के विभिन्न क्षेत्रों में पहुंच संचालित क्रशर की जांच की। जांच के क्रम में थाना प्रभारी सिंजो में संचालित मेसर्स परमा प्रतिमा स्टोन क्रशर पर पहुंचे क्रशर में जांच के उपरांत पाया गया कि क्रशर का सीटीओ समाप्त हो गया था एवं पूर्व में ही विभाग के द्वारा निबंधन को रद कर दिया गया था,इसके बावजूद भी क्रशर संचालित किए जा रहे थे जिस पर क्रशर में रखे 500 सीएफटी पत्थर चिप्स को जप्त कर लिया,इसके बाद में थाना प्रभारी मौजा कुम्भीकला बनखेता संचालित क्रशर की जांच की तो पाया कि क्रशर को पूर्व भी सील किया गया था,लेकिन इसके बावजूद क्रशर संचालक गणपत यादव के द्वारा संचालित किए जाने के निक्षेप पाए जिसके बाद क्रशर को पुनः सील कर दिया गया एवं क्रशर में 300 सीएफटी बोल्डर,500 सीएफटी,चिप्स एवं 600 सीएफटी डस्ट को जप्त कर लिया। इसके उपरांत जिला खनन पदाधिकारी के द्वारा क्रशर संचालक,भंडारणकर्ता पर नामजद प्राथमिकी दर्ज करवायी गयी।

इन पर हुई प्राथमिकी

(1) मौजा सिंजो,मेसर्स परमा प्रतिमा स्टोन क्रशर,संचालक राम कृपाल यादव,ग्राम ईटको नावाबाजार

(2) मौजा कुम्भीकला,टोला,बनखेता,संचालक,गणपत यादव,

अवैध खनन,भंडारण एवं परिवहन बर्दाश्ता नही, दोषियों पर होगी सख्त कार्रवाई…………. आनंद कुमार,जिला खनन पदाधिकारी,पलामू

जिला खनन पदाधिकारी आनंद कुमार ने कहा कि जिले में अवैध खनन,भंडारण एवं परिवहन किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जिले में किसी भी स्थान पर अवैध खनन,परिवहन या भंडारण हो रहा है तो इसकी सूचना दे,दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Related Posts