नदी में डूबने से किशोर की मौत
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड:चक्रधरपुर थाना क्षेत्र के पंप रोड स्थित पंप नदी में डूबने से एक पंद्रह वर्षीय किशोर की मौत हो गई। बताया जाता है कि रविवार को चक्रधरपुर के टोकलो रोड निवासी फैलु राय का पंद्रह वर्षीय पुत्र अनमोल राय अपने तीन दोस्तों के साथ चक्रधरपुर के पंप नदी में नहाने गया था। गोताखोरों की मदद से अनमोल राय केशव को नदी से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। परिजनों ने बताया कि अनमोल को तैरना नहीं आता था। वह अपने दोस्तों के बहकावे में आकर नदी में स्नान करने चले गया। जिससे उसकी डूबकर मौत हुई। इस घटना के बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।