करेंट लगने से मजदूर की मौत
करेंट लगने से मजदूर की मौत
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड:पलामू जिला छतरपुर के बारा निवासी 28 वर्षीय पप्पू भूईंया की एफसीआई गोदाम के चावल उतारने के क्रम में करंट लगने से मौत हो गयी । वे ट्रक से चावल उतार रहे थे कि सिर का हिस्सा करंट प्रवाहित बिजली की तार से जा टकराया ।
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि अन्य दिन के भाती पप्पू भूईंया एफसीआई गोडाउन में मजदूरी करने गए थे। यहां पर चावल का बोरा उतार रहे थे। इस दौरान उनका सर विद्युत तार से सट गया। जिससे उनको तेज कंरट का झटका लगा और उनकी मौत हो गई सूचना पाकर पुलिस मौका ए वारदात पर पहुंची और पप्पू भुइयां के शव का पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वही पप्पू भुइयां के साथ कार्य कर रहे हैं मजदूरों ने हंगामा किया और कहा कि मृतक के परिजनों को मुआवजा दिया जाए ,अन्यथा वे लास नहीं उठाने देंगे। किसी तरह पुलिस ने मान मनोबल करके लाश को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है।