Crime

हथियार के साथ पीएलएफआई के नाम पर लेवी वसूलने वाले तीन गिरफ्तार, गए जेल

न्यूज़ लहर
झारखंड: पश्चिम सिंहभूम जिला से आनंदपुर पुलिस ने पीएलएफआई के नाम पर लेवी मांगने के आरोप में मनोहरपुर कोलाविरा मुख्य मार्ग पर बेड़ाकेंदुदा के नजदीक निरल आशिष पूर्ति, चंदन सिंह और संजू भोक्ता को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।निरल और संजू बेड़ाकेंदुदा गांव के रहने वाले हैं, जबकि चंदन बेड़ातुलुंडा गांव का रहने वाला है।पुलिस ने निरल के पास से एक देसी पिस्तौल, चंदन के पास से एक खिलौना पिस्तौल जिसपर चाकू लगा है और संजू के पास से एक दाउली बरामद किया है।
थाना प्रभारी विकास दुबे ने बताया कि पुलिस अधीक्षक को सूचना प्राप्त हुई कि सोमवार की शाम डुमिरता से घाटबाजार की और तीन युवक हथियार के साथ बाइक पर सवार होकर जा रहे हैं। सूचना के सत्यापन व कार्रवाई के लिए थाना प्रभारी विकास दुबे, पुअनि बेनोफोस लकड़ा व सशस्त्र बल की टीम गठित की गई। उसके बाद टीम घाटबाजार की और रवाना हुई। बेड़ाकेंदुदा के नजदीक दो बाइक पर सवार तीन युवकों को रोका गया। पुलिस को देखकर तीनों भागने का प्रयास किया जिसे पुलिस ने खदेड़कर पकड़ लिया। तीनों की तलाशी ली गई। तलाशी के क्रम में एक के पास हथियार और दो मोबाइल फोन बरामद किया गया। पकड़े गए आरोपियों ने बताया कि वह पीएलएफआई के नाम पर लेवी वसूलने का काम करते हैं।

Related Posts