Crime

परिजनों की लापरवाही से दुल्हन की हो गई मौत, शादी का जश्न,मातम में बदला

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

बिहार : नवादा में परिजनों के लापरवाही से एक युवती की जान चली गई। विवाह के दौरान रश्म पूरा करने के चक्कर में बीमार पड़ी युवती का इलाज नहीं कराया गया। जिससे युवती की मौत हो गई और विवाह समारोह मातम में बदल गया।

घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि नवादा जिले के कौआकोल थाना के महापुर गांव की घटना है। यहां महापुर गांव में शादी के छह घंटे बाद ही दुल्हन की मौत हो गई। बताया जाता है कि महापुर गांव निवासी सुबोध मिस्त्री के बेटे रोहित शर्मा की शादी झारखंड राज्य अंतर्गत कोडरमा के लालगढ़ गांव के एक युवती से शुक्रवार की दोपहर नवादा के शोभनाथ मंदिर में संपन्न हुई थी। शादी की रस्म शुक्रवार की दोपहर नवादा के शोभनाथ मंदिर स्थित शोभिया में की गई थी, जहां वैवाहिक रस्म के दौरान ही युवती बेहोश हो गई थी। उसके बाद किसी तरह वैवाहिक कार्यक्रम सम्पन्न होने के बाद नवविवाहित जोड़ा महापुर गांव शुक्रवार की शाम लगभग 7 बजे आया। यहां गाल सेंकाई रस्म के दौरान युवती फिर बेहोश हो गई।इसके बाद आनन-फानन में स्वजनों द्वारा नवविवाहिता को पास के ही अलीगंज बाजार स्थित एक निजी क्लिनिक ले जाया गया, जहां से उसे नवादा रेफर कर दिया गया परन्तु विधि का विधान कहें रास्ते में ही नवविवाहित की मौत हो गई। इसके बाद दुल्हन को होश में लाने के बाद फिर से किसी तरह वैवाहिक कार्यक्रम सम्पन्न किया गया, लेकिन उसका इलाज नहीं कराया गया।शादी के 6 घंटे बे बाद ही दुल्हन की मौत से स्वजनों में कोहराम मच गया, खुशी का माहौल पूरी तरह मातम में बदल गया, घटना के बाद नवविवाहित महिला को महापुर गांव में ही शनिवार को सगे सम्बन्धियों की मौजूदगी में दाह संस्कार कर दिया गया, स्थानीय लोग मौत की वजह लू लग जाना बता रहे हैं। अगर समय रहते रस्म की जगह युवती की इलाज कराई जाती तो, संभवत उसकी जान बच गई होती और जश्न की जगह मातम नहीं पसरता।

Related Posts