कंप्यूटर व मोबाइल पर हिंदी में राजभाषा कार्यक्रम का आयोजन गुवा
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड :बोकारो इस्पात संयंत्र की किरीबुरू लौह अयस्क खदान में “ई -टूल्स के माध्यम से कंप्यूटर तथा मोबाइल पर हिंदी कार्य विषय पर एक राजभाषा कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस अवसर पर अतिथि वक्ता के रूप में भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, खड़गपुर के वरिष्ठ हिन्दी अधिकारी डॉ राजीव कुमार रावत आमंत्रित थे।
कार्यशाला की अध्यक्षता मुख्य महाप्रबंधक (खदान) कमलेश राय ने की। डॉ. रावत ने विंडोज व ऑफिस में हिन्दी के समर्थन के प्रमुख बिंदुओं पर चर्चा करते हुए कृत्रिम बुद्धिमत्ता, क्लाउड कंप्यूटिंग, रिमोट वर्क आदि पर विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने हिन्दी में तकनीकी चुनौती व जागरुकता को सबसे बड़ा अभाव बताया तथा हिंदी उपकरणों की जानकारी के साथ हिंदी के कार्यान्वयन के दिए महत्वपूर्ण वेबसाइटों की जानकारी दी। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे सीजीएम कमलेश राय ने कहा कि राजभाषा में कार्य करना हमारा संवैधानिक दायित्व है। अपना अधिक से अधिक कार्य हिन्दी भाषा के माध्यम से करने पर जोर देते हुए ऐसे कार्यक्रमों की उपयोगिता पर बल दिया। अंत में सहायक महाप्रबंधक रथीन विश्वास ने कार्यक्रम के अध्यक्ष, सभी विभाग प्रमुखों अतिथि वक्ता डॉ राजीव रावत, सभी प्रतिभागियों और विशेषकर के किरीबुरू खदान के राजभाषा कक्ष के प्रति सफलतापूर्वक इस तरह के कार्यक्रम को आयोजित करने के लिए धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम सत्र का शुभारम्भ राजभाषा अधिकारी अजय शंकर मिश्रा ने बताया कि राजभाषा विभाग के दिशा निर्देश पर प्रत्येक तिमाही में एक हिन्दी कार्यशाला का आयोजन करना अनिवार्य है। इसी क्रम में आज ई-टूल्स पर हिंदी में किस प्रकार सुगमता पूर्वक कार्य किया जा सकता है, विषय पर कार्यशाला आयोजित की गई है। मौके पर विभाग प्रमुख महाप्रबंधक बीके मिंज, एके पटनायक, शुक्रा हो, नवीन कुमार सोनकुसरे, डीबी जयकर, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी प्रभारी डॉक्टर मुन्ना कुमार, डॉ. नन्दी जेरराई, उप महाप्रबंधक प्रमोद कुमार, सहायक महाप्रबंधक प्रवीण कुमार, रथीन विश्वास, विकास मिश्रा, सुलभ दीक्षित, उदय भान सिंह राठौर, पीवी के साहू, रमेश सिन्हा आदि सहित अन्य विभागों को मिलाकर कुल 26 प्रतिभागियों ने इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया।