Regional

हो दुड़ु सम्मेलन की तैयारी पूरी, 60 कवि लेंगे भाग”

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड:चाईबासा में हो राइटर्स एसोसिएशन के तत्वावधान में रविवार को सुबह 10 बजे से “हो दुड़ु (कवि) सम्मेलन” का आयोजन कोल्हान यूनिवर्सिटी ऑडिटोरियम में होगा।

शनिवार को सम्मेलन की अंतिम तैयारी को लेकर एसोसिएशन के अध्यक्ष जवाहरलाल बांकिरा की अध्यक्षता में विशेष बैठक आयोजित की गई। आयोजन में भाग लेने के लिए 60 दुड़ु (कवियों) का नामांकन हो चुका है। इस साहित्यिक सम्मेलन में पद्मश्री डॉ. जानुम सिंह सोय समेत हो भाषा के साहित्यकार, लेखक, कवि, छात्र-छात्राएं और साहित्य प्रेमी उपस्थित रहेंगे।

तैयारी बैठक में एसोसिएशन के सचिव कृष्णा देवगम, संयुक्त सचिव दिलदार पुर्ति, जगन्नाथ हेस्सा, संगठन सचिव सिकंदर बुड़ीउली,

कोषाध्यक्ष विमल किशोर बोयपाई, संरक्षक वीरसिंह बुड़ीउली, और सदस्यगण सारिका सुंडी, संगीता बारी, यदु दोराई एवं समाजसेवी सतीश सामड शामिल हुए।

Related Posts