अंजुमन इस्लामिया कमेटी का सदर बने सैयद जमीरुल रहमान उर्फ राजू

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड।गुवा मदरसा में गुवा के आवाम ने अंजुमन इस्लामिया की नयी कमिटी का गठन हेतु एक बैठक कर नई कमिटी का गठन किया। जिसमें सर्वसम्मति से अंजुमन इस्लामिया कमिटी के नये ओहदे दरान के रूप में सदर सैयद जमीरुल रहमान उर्फ राजू को बनाया गया।
सेक्रेटरी मो० असलम को सेक्रेटरी एवं मो० सब्बीर नयाब व मो० सादाब खान जूनियर को खजांची बनाया गया। इस मौके पर बैठक में नाजीर खान, मो० तबारक, हाजी रमजान कुरैसी,
मो० मुबारक, मो० इम्तियाज अंसारी, शेख हकीम, मो० सब्बीर खान, मो० सहजाद, मो० बुलन, मो० तारीख, मो० शकील मो० अब्दुल सहित आदि मौजूद थे।