चतरा में सनसनी: चौकीदार को मारी गोली, फिर भी बहादुरी से दबोचा अपराधी!
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: चतरा जिले से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है। वशिष्टनगर जोरी थाना क्षेत्र में अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हो गए कि गश्ती पर निकले एक चौकीदार को दिनदहाड़े गोली मार दी गई। लेकिन हैरान करने वाली बात यह रही कि घायल हालत में भी जाबांज चौकीदार ने हमलावर को हथियार समेत धर दबोचा! पुलिस ने मौके से आरोपी को कट्टा के साथ गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के मुताबिक, वशिष्टनगर जोरी थाना प्रभारी के निर्देश पर चौकीदार रामप्रवेश दास इलाके में आपराधिक गतिविधियों की जांच करने निकले थे। जैसे ही वह केवाल गांव पहुंचे, पहले से घात लगाए बैठे अपराधी मुनेश्वर गंझु ने उन पर फायरिंग कर दी। गोली चौकीदार के बाएं हाथ में लगी, लेकिन इसके बावजूद घायल चौकीदार ने साहस दिखाते हुए हमलावर को मौके पर ही पकड़ लिया।

पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए घायल चौकीदार को इलाज के लिए चतरा सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां उपाधीक्षक डॉ. मनीष लाल की टीम ने ऑपरेशन कर हाथ में फंसी गोली को सफलतापूर्वक निकाल लिया। फिलहाल चौकीदार की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।
घटना की जानकारी मिलते ही चतरा एसपी विकास पांडेय, डीएसपी मुख्यालय अमृता लकड़ा और एसडीपीओ संदीप सुमन अस्पताल पहुंचे और घायल चौकीदार का हालचाल जाना। अधिकारियों ने चिकित्सकों को बेहतर इलाज के निर्देश दिए हैं।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी से कड़ी पूछताछ की जा रही है। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि अपराधी इलाके में बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में था।













