Crime

रेलवे ट्रैक पर मिला अज्ञात युवक का शव, इलाके में फैली सनसनी

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

सरायकेला।सरायकेला-खरसावां जिले के खरसावां थाना क्षेत्र अंतर्गत पौड़ाडीह गांव के पास हावड़ा-मुंबई रेलखंड के सिनी अप लाइन (पोल संख्या 289/3 और 289/5 के बीच) रेलवे ट्रैक पर सोमवार को एक अज्ञात युवक का शव मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। स्थानीय लोगों ने शव देखकर तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी।

 

सूचना मिलते ही खरसावां थाना प्रभारी दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को अपने कब्जे में ले लिया। शव की पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। थाना प्रभारी ने बताया कि आसपास के ग्रामीणों से शव की पहचान के लिए पूछताछ की जा रही है। वहीं, आसपास के थानों में भी गुमशुदगी की रिपोर्ट खंगाली जा रही है।

 

पुलिस का प्रारंभिक अनुमान है कि युवक की मौत किसी ट्रेन की चपेट में आने से हुई है। फिलहाल पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है, जिससे मौत के सही कारणों का पता चल सके। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि यदि किसी को मृतक के बारे में कोई जानकारी हो तो वे तुरंत खरसावां थाना या नजदीकी पुलिस स्टेशन से संपर्क करें।

Related Posts