भारत में मानसून ने दी दस्तक… केरल में शुरू हुई झमाझम बारिश, दिल्ली-नोएडा समेत कई बड़े शहरों में भी ऑरेंज अलर्ट*

केरल:मानसून ने केरल में दस्तक दे दी है. यह भारत की मुख्य भूमि पर पिछले 16 वर्षों में मानसून का सबसे पहले आगमन है. इस बार अपने तय वक्त से 8 दिन पहले ही मानसून ने केरल में दस्तक दे दी है. भारत के मौसम विभाग ने इसकी जानकारी दी है. पिछली बार राज्य में मानसून इतनी जल्दी 2009 और 2001 में आया था, जब यह 23 मई को राज्य में पहुंचा था. केरल में मानसून के आगमन की सामान्य तिथि 1 जून है. हालांकि, 1918 में राज्य में 11 मई को ही मानसून ने दस्तक दे दी थी, जो आज तक का केरल में सबसे जल्दी मानसून आगमन का इकलौता मामला है.
मौसम विभाग ने राॅंची समेत राज्य के करीब 18 जिलों में आज और कल भारी वर्षा की संभावना जतायी है। विभाग ने राॅंची समेत आसपास के हिस्सों में आज 40 से 50 किलोमीटर की गति से तेज हवा चलने का पूर्वानुमान भी जताया है।