weather report

चक्रवाती तूफान बिपरजॉय, इन राज्यों में होगी भारी बारिश, येलो अलर्ट जारी

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

नई दिल्ली: चक्रवाती तूफान बिपरजॉय धीरे-धीरे और तेज हो रहा है। यह उत्तर – उत्तर पूर्व की दिशा की ओर तेजी से बढ़ रहा है। आने वाले समय में चक्रवाती तूफान के और तीव्र होने की संभावना है, जिसकी वजह से कई राज्यों में झमाझम बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने बताया कि आज सुबह बिपरजॉय चक्रवात अक्षांश 16.7N और देशांतर 67.4E के पास, गोवा से लगभग 700 किमी WNW, मुंबई से 620 किमी WSW, पोरबंदर से 600 किमी SSW और कराची के 910 किमी S पर केंद्रित है।

 

*इन राज्यों में भारी बारिश के चेतावनी*

 

मॉनसून और चक्रवाती तूफान के बीच कई राज्यों में बारिश अलर्ट है। एक तरफ जहां तेजी से चक्रवात आगे बढ़ रहा है, तो वहीं मॉनसून भी नॉर्थईस्ट की ओर बढ़ रहा है। अगले पांच दिनों तक नॉर्थईस्ट के राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट है। मौसम विभाग ने बताया है कि अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय में अगले पांच दिनों तक भारी बारिश होने वाली है। इसके अलावा, मणिपुर, मिजोरम में 10 से 12 जून तक तीन दिनों तक भारी बरसात होगी। वहीं, आठ जून को केरल से मॉनसून की एंट्री हु थी, जिसके बाद वहां भारी बारिश हो रही है। केरल, तटीय कर्नाटक में अगले तीन दिनों तक और लक्षद्वीप में अगले दो दिनों तक भारी बारिश की चेतावनी है। पूर्वी भारत की बात करें तो सब हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में 11 से 13 जून को तक भारी बारिश का अलर्ट है। वहीं अंडमान निकोबार द्वीपसमूह पर भी 11 जून तक भारी बारिश का अलर्ट हैं।

Related Posts