Education World

रविन्द्र बाल संस्कार स्कूल, असुरा में विश्व आदिवासी दिवस समारोहपूर्वक हर्षोल्लास से मनाया गया

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: पश्चिम सिंहभूम जिला स्थित चाईबासा के झींकपानी प्रखंड अंतर्गत रविन्द्र बाल संस्कार स्कूल,असुरा में विश्व आदिवासी दिवस समारोहपूर्वक हर्षोल्लास से मनाया गया।स्कूली बच्चे बच्चियों दीपिका मछुवाइन और सावन आल्डा ग्रुप के द्वारा आकर्षक नृत्य प्रस्तुत किया गया। मौके पर अतिथियों झींकपानी के प्रखंड विकास पदाधिकारी,प्रभात रंजन चौधरी,अंचलाधिकारी अनूप कच्छप,आदिवासी हो महासभा के नरेश देवगम,मुखिया माधुरी बिरुली,उपमुखिया सुनील बिरुली,शिक्षकगण कृष्णा देवगम,दामु सुंडी,मंगल सिंह मुंडा,विद्यासागर लागुरी ने कहा कि आदिवासियों की पहचान जल,जंगल,जमीन की रक्षा करने वाले के रुप में हुई है। इसलिए आदिवासियों की सुरक्षा अत्यंत महत्वपूर्ण है। चूंकि इनकी जीवन शैली प्रकृति से समन्वय स्थापित कर जीविकोपार्जन करना है। लेकिन आधुनिकता की अंधी दौड़ में इनकी जीवन शैली में विकृति आ रही है।इसे दूर कर प्रकृति से जुड़कर जीवन यापन कर विश्व की सुंदरता कायम रखने का संकल्प लिया जाना चाहिए। मौके पर अतिथि नरेश देवगम स्कूल को हो भाषा की पुस्तक और 10 हजार का सहयोग राशि प्रदान किया।मौके पर स्कूल के निदेशक सिकंदर बुड़ीउली,गणेश बिरुवा,प्रदीप देवगम,जगन्नाथ हेस्सा,जिंगालाल मछुवा, स्कूल के शिक्षक शिक्षिकाएं सरिता सरीमा,यमुना बिरुवा,मनीषा हेम्ब्रम, आश्रिता बुड़ीउली, सुशांति बोयपाई,जीवन तामसोय, बच्चे बच्चियां एवं अभिभावक उपस्थित थे।

Related Posts