Education

डीएवी गुवा में यज्ञ शाला का निमार्ण कार्य अंतिम चरण में

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड : पश्चिम सिंहभूम जिला गुवा में बच्चो में वैदिक संस्कार डालने हेतु यज्ञ शाला का
डीएवी गुवा में यज्ञ शाला का निमार्ण कार्य अंतिम चरण में है। इस यज्ञ शाला के निर्मार्ण का नींव सेल संबद्ध महिला समिति अध्यक्ष स्मिता गिरी, पूर्व अध्यक्षा लाली वर्मा एवं समाजसेविका सुमन पाण्डेय द्वारा रखा गया था ।इस संदर्भ में डीएवी पब्लिक स्कूल गुवा का निरीक्षण सिविल विभाग के महाप्रबंधक संजय बनर्जी एवं सहायक महाप्रबंधक पीएस हलदर के द्वारा किया गया । निर्माणाधीन यज्ञशाला के वस्तुस्थिति की जानकारी ली गई । जल्द से जल्द पूरा किए जाने का आश्वासन दिया गया । इस अवसर पर आगंतुक पदाधिकारियों की अगुवाई डीएवी गुवा के प्राचार्य डॉ मनोज कुमार कर रहे थे । प्राचार्य
डा मनोज कुमार ने बताया कि बीते माह डीएवी पब्लिक स्कूल गुवा में स्वामी दयानंद सरस्वती की भव्य 200 कि ग्राम प्रतिमा का स्थापना सह अनावरण
डीएवी संस्था के वरीय पदाधिकारी निदेशक पीएस -वन श्री जेपी शूर के की अध्यक्षता एवं सेल गुवा मुख्य महाप्रबंधक विपिन कुमार गिरी एवं सेवा निवृत कार्यपालक निदेशक अशोक कु वर्मा के अगुवाई में की गई थी।डीएवी संस्था के राँची, बोकारो, गिरीडीह व अन्य स्थानो के दर्जनो डी ए वी व सेल पदाधिकारियो के सहयोग से किया गया । स्कूल के प्राचार्य डॉ मनोज कुमार ने बताया कि स्वामी दयानंद सरस्वती की 200 वी जयंती पूरे देश में हर्षोल्लास एवं श्रद्धा के साथ मनाई गई है ।इस जयंती को और भी यादगार बनाने हेतु विद्यालय में स्वामी दयानंद सरस्वती की भव्य प्रतिमा लगाई गई है । डीएवी गुवा के प्राचार्य डॉ मनोज कुमार ने बताया कि आर्य समाज के संस्थापक तथा समाज-सुधारक की सच्ची छवि बच्चों के मन में जागृत करने व उनके विचारों को क्रियान्वित करने हेतु भारत के महान संत स्वामी दयानंद सरस्वती ने नारा दिया- “वेदों की ओर वापस लौटो,यह पूर्णत अनुकरणीय है। भारत देश के महान संत स्वामी दयानंद सरस्वती के वेदों में समता, समानता और अनेक सुधारों का संदेश को बच्चो में जगाना  आवश्यक है।

Related Posts