वैतरणी किनारे महुआ शराब के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, 12 हजार किलो जावा महुआ व 1700 लीटर शराब नष्ट

जगन्नाथपुर।पश्चिम सिंहभूम जिला में मंगलवार को जगन्नाथपुर अनुमंडल क्षेत्र में उड़ीसा की सीमा से सटे वैतरणी नदी के किनारे स्थित खुटियापादा, गुटुसाई, बरला और आसपास के गांवों में अवैध महुआ शराब के खिलाफ प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की। यह संयुक्त अभियान स्थानीय प्रशासन और उड़ीसा राज्य के चंपुआ उत्पाद विभाग के सहयोग से चलाया गया।
छापेमारी के दौरान करीब 12,000 किलोग्राम जावा महुआ और 1,700 लीटर तैयार महुआ शराब को बरामद कर मौके पर ही नष्ट कर दिया गया। पुलिस ने बताया कि यह इलाका लंबे समय से अवैध शराब निर्माण और बिक्री का गढ़ बना हुआ था। लगातार मिल रही शिकायतों और खुफिया सूचनाओं के आधार पर यह छापेमारी की गई।
अभियान में जगन्नाथपुर थाना प्रभारी अविनाश हेंब्रम, सहायक अवर निरीक्षक अजय कुमार सिंह, सशस्त्र बल के जवान और चंपुआ के उत्पाद निरीक्षक जग्गा राव शामिल थे।
स्थानीय ग्रामीणों ने प्रशासन की इस कार्रवाई का स्वागत करते हुए कहा कि इससे अवैध कारोबारियों में डर पैदा हुआ है। ग्रामीणों ने ऐसी कार्रवाइयों को नियमित रूप से जारी रखने की मांग की है।
इस अवसर पर थाना प्रभारी अविनाश हेंब्रम ने चेतावनी देते हुए कहा कि भविष्य में भी यदि कोई व्यक्ति अवैध शराब निर्माण या बिक्री में लिप्त पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।