Crime

दुमका में ट्रैक्टर से दबकर तीन की मौत

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखण्ड: दुमका जिले के जामा थाना क्षेत्र की ढोड़ली पंचायत के बलमडीह गांव के पास गुरुवार को खाली ट्रैक्टर असंतुलित होकर पलट गया। जिससे ड्राइवर समेत तीन लोगों की मौत दबने से हो गई।

घटना की सूचना मिलते ही मौके पर जामा थाने की पुलिस पहुंची और क्रेन की मदद से ट्रैक्टर को हटाया और नीचे दबे तीनों मजदूरों के शव को बाहर निकाला।मृतक मजदूर की पहचान जामा थाना क्षेत्र के नयाडीह गांव के विनोद बास्की, मैनेजर बास्की और मैनेजर का साला संजय सोरेन के रूप में हुई है।संजय सोरेन पालोजोरी थाना क्षेत्र के भुरकुंडी गांव का रहनेवाला है।वह अपने बहनोई मैनेजर बास्की के नयाडीह गांव स्थित घर पर रहकर मजदूरी करता था। तीनों मृतक मजदूरों की उम्र लगभग 20 वर्ष बतायी जा रही है।
जानकारी के अनुसार, दुर्घटनाग्रस्त ट्रैक्टर जरमुंडी थाना क्षेत्र के रायपार गांव के निवास यादव की है। थाना प्रभारी उत्तम कुमार पासवान ने बताया कि तीनों शव को पोस्टमार्टम कराने के लिए सुरक्षित रखा गया है। साथ ही ट्रैक्टर को भी जब्त कर लिया गया है। शुक्रवार को शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया जायेगा।

Related Posts