इंडिगो फ्लाइट में हवा में फ्यूल लीक, वाराणसी में कराई गई इमरजेंसी लैंडिंग, सभी यात्री सुरक्षित इंडिगो विमान में टेक्निकल फॉल्ट के चलते बचाई गई 166 यात्रियों की जान
न्यूज़ लहर संवाददाता
News lahar : बुधवार शाम एक बड़ा विमान हादसा टल गया जब कोलकाता से श्रीनगर जा रही इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट (6E-6961) को वाराणसी एयरपोर्ट पर आपातकालीन लैंडिंग करानी पड़ी। फ्लाइट के पायलट ने जैसे ही वाराणसी के एयर स्पेस में प्रवेश किया, उन्होंने ATC (Air Traffic Control) को “Mayday” मैसेज भेजा।
पायलट ने बताया कि विमान में फ्यूल लीक हो रहा है और इसके चलते इंजन में रेड अलर्ट सिग्नल दिखने लगा। खतरे को भांपते हुए ATC ने तुरंत रिस्पॉन्स किया और महज 4 मिनट में फ्लाइट को रनवे पर सुरक्षित उतार लिया गया।
सभी 166 यात्री सुरक्षित
इस विमान में कुल 166 यात्री सवार थे। सभी यात्रियों को सुरक्षित विमान से उतारकर एयरपोर्ट के एराइवल हॉल में बैठाया गया है। किसी भी यात्री को कोई चोट नहीं पहुंची है।
टेक्निकल टीम कर रही जांच, दूसरा विमान भेजा गया
इंडिगो एयरलाइंस की ओर से बताया गया कि तकनीकी खराबी के कारण यह इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। फिलहाल, फ्यूल लीक (Fuel Leak) के कारण की जांच जारी है। एयरलाइन ने यात्रियों को उनके गंतव्य श्रीनगर पहुंचाने के लिए दूसरे विमान की व्यवस्था कर दी है।
फ्लाइट तब तक उड़ान नहीं भरेगी जब तक टेक्निकल टीम ‘फिट टू फ्लाई’ सर्टिफिकेट नहीं देती।