जमीन घोटाला मामले में सोमवार से ED लगातार पूछताछ करेगी
Ranchi: जमीन घोटाला मामले में मनी लॉन्ड्रिंग के तहत प्रवर्तन निदेशालय (ED) जांच कर रही है. इस मामले में ईडी के जोनल ऑफिस में सोमवार (एक मई ) से अब लगातार पूछताछ का सिलसिला शुरू होने वाला है. सबसे पहले रांची सदर रजिस्ट्रार वैभव मनी त्रिपाठी को उपस्थित होना है. इसके बाद एडिशनल रजिस्ट्रार ऑफ एश्योरेंस कोलकाता त्रिदीप मिश्रा से दो मई को पूछताछ होगी. चार मई को रांची के पूर्व उपायुक्त आईएएस छवि रंजन से और आठ मई को व्यवसायी विष्णु अग्रवाल से पूछताछ होगी.