Farming

ड्रॉप-मोर क्रॉप उप योजना तहत कुल 228 कृषक को हुआ लाभ

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड:पश्चिम सिंहभूम जिला में वित्तीय वर्ष 2022-23 में RKVY-RAFTAAR अंतर्गत प्रति ड्रॉप-मोर क्रॉप उप योजना तहत कुल 228 कृषक लाभुकों को योजना से लाभान्वित किया गया है। उक्त के संदर्भ में जानकारी देते हुए जिला कृषि पदाधिकारी के द्वारा बताया गया कि प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना में निहित सूक्ष्म सिंचाई पद्धति अंतर्गत ड्रिप/स्प्रिंकल/रेन गन आदि कृषि सिंचाई यंत्र 90% के अनुदान पर किसानों को उपलब्ध करवाया जाना है।

जिसके तहत जिले के उपर्युक्त आच्छादित सभी लाभुकों के खेतों में आवेदन उपरांत यंत्र का अधिष्ठापन सुनिश्चित करवाया गया है।कृषि पदाधिकारी ने बताया कि योजना का लाभ लेने के लिए लाभुकों हेतु आवेदन करने की सारी प्रक्रिया ऑनलाइन संपादित होती है। यंत्र अधिष्ठापन के प्राक्कलन के लिए कृषि निदेशालय-रांची के द्वारा अलग-अलग एजेंसी को पूरे राज्य के लिए अधिसूचित किया जाता है तथा लाभुक के द्वारा अपनी पसंद के एजेंसी को अपना आवेदन उपलब्ध करवाया जाता है। तदुपरांत एजेंसी के द्वारा स्थल निरीक्षण उपरांत आवेदक के आवेदन के आरोप प्राक्कलन को ऑनलाइन सबमिट किया जाता है। उन्होंने बताया कि उक्त सारी प्रक्रिया के बाद तीसरी पार्टी के तौर पर नाबार्ड के द्वारा भौतिक सत्यापन उपरांत अनुदान की राशि लाभुक के खाते पर हस्तांतरित कर दी जाती है। उन्होंने बताया कि योजना का लाभ प्राप्त से संबंधित समस्त जानकारी एवं आवेदन करने को इच्छुक किसान अपने क्षेत्र के बीटीएम या प्रखंड कृषि पदाधिकारी से संपर्क कर सकते हैं।

Related Posts