Entertainment

चतरा डीसी अबू इमरान की प्रयास से जिले के चार प्रसिद्ध स्थलों को पर्यटन स्थल की मिली मंजूरी

 

लावनी मुखर्जी

झारखंड:चतरा डीसी अबू इमरान की प्रयास से जिले के चार प्रसिद्ध स्थलों को पर्यटन स्थल की मंजूरी राज्य सरकार द्वारा प्राप्त हुआ है। इन ऐतिहासिक स्थलों के विकास का मार्ग प्रसस्त हो गया है। शहीद सूबेदार जयमंगल पांडे और सूबेदार नादिर अली शाह समेत सैकड़ों आजादी के जांबाजों की यादगार स्थल फांसी तालाब समेत कुंदा के महादेव मठ राजा के किला और लक्ष्मणपुर डैम(भेड़ी फार्म) को सरकार द्वारा पर्यटन स्थल के रूप में अधिसूचित किया गया है। वहीं जिला परिषद् उपाध्यक्ष बिरजू तिवारी ने डीसी अबु इमरान के इन कार्यों को सराहा और कहा कि इनका कार्य करने का अंदाज ही कुछ अलग है इनका 24 का 24 घंटा जिले वासियों के लिए समर्पित रहता है और हर वक्त जिले वासियों के लिए कुछ न कुछ अच्छा करने प्रयास करते रहे हैं डीसी महोदय के इन कार्यों के लिए चतरा जिले वासी सदैव उनका ऋणी रहेंगे.डीसी अबु इमरान अपने पदस्थापन के बाद से चिरपरिचित फाँसी तालाब, महादेव मठ राजा का किला और भेड़ी फार्म की विकास के प्रति सक्रिय थे।उनकी इस सक्रियता ने अन्ततः रंग लाया। हालांकि डीसी के स्तर से पर्यटन स्थलों में सुविधा बढ़ाने के साथ साथ वहां की सुरक्षा व्यवस्था के लिए भी कई आवश्यक कारवाई की गई है। डीसी ने कहा कि जिले में अनेक ऐसे गुमनाम पर्यटन स्थल हैं जिन्हे संज्ञान में लेकर कार्य करने की आवश्यकता है। इसी के मद्देनजर जिला पर्यटन संवर्धन समिति की बैठक डीसी अबु इमरान के द्वारा कर चतरा के फांसी तालाब, लक्ष्मणपुर डैम(भेड़ी फार्म) तथा कुंदा के महादेव मठ कुंदा पुराना राजा के किला को पर्यटन स्थल घोषित कर अधिसूचित करने के लिए झारखंड सरकार के पर्यटन विभाग को अनुशंसित कर भेजा गया था।सरकार ने जिला प्रशासन के इस अनुशंसा को स्वीकार करते हुए चतरा के फांसी तालाब को D वर्ग, लक्ष्मणपुर डैम(भेड़ी फार्म) को C वर्ग और कुंदा के महादेव मठ पुराना राजा का किला को D वर्ग में अधिसूचित किया गया है। इन पर्यटन स्थलों को अधिसूचित किए जाने के बाद सरकार और जिला प्रशासन द्वारा इनके विकास और संवर्धन के लिए अनेक कार्य तेजी से किए जायेंगे।

Related Posts