BREAKING-NEWS : जब पाइपलाइन में पाया गया सड़ा गला लाश, उसी पानी को पी रहे थे वहां के लोग, जानकर लोगों के उड़े होश ,जांच मे जुटी पुलिस न्यूज़ लहर संवाददाता
न्यूज़ लहर संवाददाता
गुजरात : गुजरात के पाटन जिले में एक हैरान करने वाली घटना से स्थानीय लोग परेशान है। यहां पानी की पाइप लाइन में इंसानी शव के टुकड़े मिले। बुरी तरह से सड़ चुके शव का सिर वाला हिस्सा और पैर का हिस्सा गायब है।इलाके के घरों में कुछ दिनों से बदबू वाला पानी आने की शिकायत किए थे। शिकायत के बाद जब जल विभाग की टीम ने जांच की तो पानी की पाइप लाइन में शव को फसा देख हर कोई हैरान और परेशान है कि वे सड़े- गले शव का बदबूदार पानी पी रहे थे।अब उनका धर्म भ्रष्ट हो गया है।
पिछले 6 दिनों से पानी की सप्लाई को लेकर लोग परेशान चल रहे थे।शहर के पूर्वी इलाके में बीते कुछ दिन से गंदा और बदबूदार पानी आ रहा था। रोज-रोज गंदे पानी की सप्लाई के कारण शहरवासी बहुत परेशान हो गए थे। बीते दो दिनों से पानी की सप्लाई पूरी तरह ठप हो गई।जिसकी शिकायत जल निगम को किए गई थी उसके बाद विभाग ने पाइपलाइन को साफ करने का निर्णय लिया था।जब पाइप लाइन को काटा गया तो टीम ने देखा कि उसमें इंसानी शरीर के टुकड़े मौजूद हैं।शरीर का धड़ वाला हिस्सा पाइप लाइन में फंसा हुआ था और सिर वाला भाग गायब था।जिसे देख अधिकारियों के होश उड़ गए और पुलिस को तुरंत इसकी सुचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने शव के टुकड़ों को बाहर निकाला और पोस्ट मार्टम के लिए भिजवाया।
मामले पर एसपी का कहना है कि पानी की पाइप लाइन के अंदर से शव के टुकड़े मिले हैं। फिलहाल इसका पता नहीं चल सका है कि शव पाइप लाइन में कैसे आया। पता लगाया जा रहा है कि कहीं किसी ने किसी की हत्या करके शव को ओवरहेड टंकी में तो नहीं फेंक दिया हो।फिलहाल जांच जारी है।